नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
आज 8 मार्च 2025 दिन शनिवार को तहसील फरीदपुर क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम निवडिया में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती
माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर फतेहगंज पूर्वी नगर के वरिष्ठ पत्रकार कामराज मिश्रा ने किया। दीप प्रज्वलित होने के उपरांत कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का विद्यालय के स्टाफ के द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का
आयोजन भी किया उसके बाद विद्यालय में आए हुए अतिथियों को उपहार भी दिए गए। इस मौके पर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अर्पणा शर्मा प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक नेता मनोज मिश्रा,
ब्लॉक अध्यक्ष कामरान खान, ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र पाल ,पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार पाल एवं गांव के गढ़ मान्य लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने स्कूली बच्चों के द्वारा किए गए संस्कृत कार्यक्रमों की भूरि -भूरि प्रशंसा की।