नारी का सम्मान राष्ट्र का सम्मान
बिल्सी तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गोधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में विश्व महिला दिवस मनाया गया इस अवसर पर वैदिक विदुषी कुमारी तृप्ति शास्त्री ने कहा कि नारी आधी दुनिया है ! नारी का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है
भगवान का सम्मान है, क्योंकि नारी ही है जो सब कष्ट सहकर के पुरुष को जन्म देती हैं और समाज को दिशा देती है ! आचार्य संजीव रूप ने कहा गृहस्थआश्रम एक गाड़ी की तरह है और उसकी ड्राइवर स्त्री ही है
इसलिए संसार भर के पुरुषों को नारी का सम्मान करना चाहिए ! उन्होंने कहा नारियों को भी अपनी मर्यादा का सदा ध्यान रखना चाहिए
इस अवसर पर श्रीमती संतोष कुमारी, श्रीमती रेखा रानी, श्रीमती भावना रानी, श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती गुड्डो देवी, कुमारी मोना, कुमारी तानिया कुमारी इशा आदि मौजूदरहे