बहजोई । आज जिला अधिकारी संभल राजेंद्र पैंसिया ने चंदौसी में कुछ ऐसे परिवारों से मिले जो गरीब परिवार हैं जिनके रहने के लिए जगह भी नहीं है लगभग 27 परिवार से मिले जिला अधिकारी संभल राजेंद्र पैंसिया ने
उन परिवारों के यहां जाकर उनका दिल जीता बच्चे भी भिच्छा मांगते हैं उनके लिए समस्त अधिकारी से उन्हें लाभ योजना में जोड़ा जाए छोटे बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए कहा गया
सरकार की योजना के बारे समस्त अधिकारी से अवगत करवाया कि गरीबों की आत्मा की पुकार परमात्मा से होती है इनके भी सौभाग्य जो कि जिला अधिकारी उनके बीच में बैठे हुए हैं उनकी झोपडी में उनका सुख दुख साझा किया
मेरी झोपडी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आयेंगे बच्चों से मस्तिष्क पर तिलक करवाया बच्चों का भी दिल जीता गरीबों के मसीहा