वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के द्वारा जनवरी माह में थानों का निरीक्षण करने के दौरान प्राप्तांक के आधार पर उच्च रैंक प्राप्त करने वाले तीन थाना प्रभारी को किया गया पुरस्कृत।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के द्वारा थाना प्रभारियों की विभिन्न शीर्षकों के अंतर्गत की गई माह जनवरी की मूल्यांकन प्रणाली
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
जनपद की कानून व्यवस्था को सशक्त करने हेतु वह आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने एवं पुलिस की छवि में सुधार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य के द्वारा समय-समय पर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते रहते हैं। इसी के क्रम में महोदय के द्वारा विभिन्न शीर्षक जैसे पुलिस कार्यालय में प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समीक्षा, आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायतें, अपहरण बरामदगी कीसमीक्षा, गैंगस्टर अधिनियम पुरस्कार घोषित अभियुक्त, लूट नकब्जानी की समीक्षा ,गैर वहान माल एवं वहान माल के निस्तारण की समीक्षा, न्यायालय के द्वारा जारी किए गए आदेश , अनुपालन की समीक्षा ,एनवीडब्ल्यू की समीक्षा, निरोध आत्मक कार्यवाही की समीक्षा, सीआईआर पोर्टल के माध्यम से मोबाइल बारामदगी की समीक्षा, साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से रुपया वापस करने की समीक्षा, मोटर वाहनों के चलानो की समीक्षा ,एनडीपीएस की समीक्षा, चोरी के वहान की बरामड़गी की समीक्षा ,थाना परिसर में माह में किए गए साफ सफाई एवं सुधार की समीक्षा,संवेदनशील स्थानों पर
जन सहयोग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की समीक्षा, आदि के अंतर्गत जनपद के नगर क्षेत्र, उत्तरी क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र एवं जोन के सर्किलों व 29 थानों के द्वारा कृत कार्रवाई के आधार पर सभी का मूल्यांकन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के द्वारा मूल्यांकन प्रणाली में क्षेत्रवाद में उत्तरी क्षेत्र के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा बरेली को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सर्किल बार में सर्कल बहेड़ी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अरुण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी बहेड़ी को एवं सर्कल आवंला को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर नितिन कुमार क्षेत्र अधिकारी आवंला को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा थानावार रैंकिंग में थाना शीशगढ़ को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रभारी निरीक्षक शीशगढ़ राधेश्याम एवं थाना भमोरा को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर भूपेश कुमार पांडे, ब थाना बहेड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर संजय तोमर प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान का सम्मानित किया गया।
जनपद में थाना फतेहगंज पूर्वी को रैंक के आधार पर चतुर्थ स्थान, थाना कोतवाली बरेली को पंचम स्थान, थाना कोतवाली फरीदपुर को रैक के आधार पर 15वां स्थान, थाना किला को 16वां थाना सिरौली को 17वां, थाना विषारतगंज को 18वां ,थाना कैंट बरेली को 19वां स्थान प्रदान हुआ।
पुलिस कार्यालय में प्राप्त प्रार्थना पत्र की समीक्षा के उपरांत माह मैं सबसे ज्यादा प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर खराब प्रदर्शन करने बालों में थाना बारादरी प्रथम स्थान पर,थाना सुभाष नगर द्वितीय स्थान पर ,थाना इज्जत नगर तृतीय स्थान पर रहा।
क्षेत्रवार जनपद के उत्तरी दक्षिणी एवं नगर क्षेत्र के द्वारा प्राप्तांक के आधार पर
उत्तरी क्षेत्र को प्रथम स्थान ,दक्षिण क्षेत्र को द्वितीय स्थान, और नगर क्षेत्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
चेतावनी
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले थाना प्रभारी को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। एवं निम्न तीन स्थान प्राप्त करने वाले थाना प्रभारी को उक्त शीर्ष के अंतर्गत करवाई सुरक्षित करते हुए सुधार करने की चेतावनी व्यक्तगत पत्रावली पर दी जा रही है। इसके अलावा तीन माह तक किसी थाना प्रभारी के द्वारा सुधार नहीं किया गया तो उनको उनके पद प्रत्यावर्तित करने संबंधी कार्रवाई की आएगी।