नेशनल हाईवे पर एक ऑटो को अज्ञात बहन ने मारी जबरदस्त टक्कर
मौके पर हुई एक व्यक्ति की मौत और कई लोग हुए घायल।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
कस्बा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में आज सुबह लगभग 12:00 बजे एक ऑटो फतेहगंज पश्चिमी से मीरगंज की तरफ जा रहा था जिसमें 6 सवारियां बैठी हुई थी। जैसे ही ऑटो नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के आगे औंध कट के सामने पहुंचा की सभी पीछे से आ रहे हैं
किसी अज्ञात बहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो रोड किनारे खेत में पलट गया। इसके बाद तत्काल लोकल पुलिस को सूचना दी गई।इसमें बैठे हुए एक व्यक्ति विशाल निवासी मुरादाबाद जो राजश्री मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर रहे थे मौके पर ही मृत्यु हो गई।
ऑटो में बैठी हुई अन्य सवारियां बाबूराम पुत्र नोनी राम निवासी कांजेपुरा थाना मिल्क जनपद रामपुर ,चंद्रसेन पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी बालाकोट सीबीगंज जिला बरेली, दिव्यांशु पुत्र होरीलाल निवासी मुराद थाना मीरगंज जनपद बरेली,
डाबर लाल पुत्र राम सिंह निवासी सीबीगंज जनपद बरेली ,गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से निजी अस्पताल में बरेली भिजवाया गया।
पुलिस ने ऑटो को क्रेन की मदद से गड्ढे से बाहर निकलवाया और थाना परिसर में खड़ा कराया ।
थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को भेजा गया।