मंडी सचिव ने किसानों के साथ गोष्ठी कर सेंटरों पर अधिक मात्रा में गेहूं बिक्री की अपील।
फतेहगंज पूर्वी।
संवाददाता विनय कुमार अग्रवाल फरीदपुर बरेली
नगर के बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर बरेली मंडी सचिव संतोष कुमार और मंडी इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने किसानों के साथ गोष्ठी कर सरकार द्वारा खोले गए सेंटरों पर अधिक से अधिक संख्या में अपनी गेहूं की फसल तुलवाकर लाभ लेने की अपील की।
उन्होंने बताया कि मंडी की तरफ से किसानों को अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलता है।जैसे कि किसी किसान की असमय मृत्यु हो जाती है तो मंडी की तरफ से उसे तीन लाख रुपए मुआवजा भी मिलता है।वही अन्य दुर्घटनाओं में भी मंडी की तरफ से किसानों को लाभ मिलते हैं।
इस दौरान पीसीएफ सेंटर इंचार्ज अतर सिंह को भी निर्देश दिए कि किसी भी किसान को कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए। गोष्ठी में किसान वीरेश प्रकाश, हरिओम त्रिवेदी,सुखलाल,बादाम सिंह, नन्हे मौर्य, रामगोपाल, पृथ्वीराज, आदि मौजूद रहे।
मंडी सचिव संतोष कुमार ने बताया कि किसानों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई थी जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई थी।