नेशनल 24 लाइव न्यूज़ बरेली
1 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली दौरे को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर बरेली कॉलेज में मंच तैयार किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों से लाभार्थियों को बसों के माध्यम से बरेली लाया जाएगा। मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज बरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे
उसके बाद विकास भवन में समीक्षा बैठक करेंगे और नवाबगंज मैं बन रही अटल आवासीय विद्यालय की नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बरेली के एडीजी जोन रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ,पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बरेली जिले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रशासन के द्वारा बरेली शहर में साफ सफाई सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर एक व्यापक योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री के द्वारा 932.59 करोड रुपए की धनराशि की 132 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। बरेली कॉलेज में ही स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एवं संचारी रोग जागरूकता अभियान की रैली को भी मुख्यमंत्री के द्वारा हरी जंगी दिखाकर रवाना किया जाएगा उसके उपरांत लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। लाभार्थियों को लाने के लिए प्रत्येक जिले से बसों की उचित व्यवस्था की गई है।
ट्रैफिक एवं रूट डायवर्जन व्यवस्था हेतु प्रशासन ने निम्नलिखित मार्गों पर ऑटो ई रिक्शा एक ठेलों के संचालन पर रोक लगा दी है।
श्यामगंज चौराहा, कोठी ,बिजली घर किराया अक्षय बिहार तिराहा, चौकी चौराहा, कचहरी चौराहा ,चौपला चौराहा, सिटी सब्जी मंडी, पटेल चौक, कोहडा़पीर ,कोतवाली, इन मार्गों पर प्रतिबंध वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।
प्रशासन का बड़े वाहनों का डाइवर्ट प्लान।
दिल्ली और रामपुर से आने वाले भारी वाहन एवं रोडवेज बसें जिन्हें बदायूं की ओर जाना है बे झुमका तिराया ,बड़ा बाईपास, होते हुए नवदिया , फरीदपुर फतेहगंज पूर्वी दातागंज और भंमोरा होते हुए जा सकेंगे।
नैनीताल से बदायूं जाने वाले भारी वाहन भी उपरोक्त मार्ग का उपयोग करेंगे।
पीलीभीत से बदायूं जाने वाले बड़े वाहन जहानाबाद कट, सितारगंज , बहेड़ी ,बिल्वपुल, बड़ा बाईपास ,फरीदपुर होते हुए दातागंज रोड से जा सकेंगे।
पीलीभीत से बरेली आने वाले वाहन जहानाबाद ,सितारगंज, किच्छा ,बहेड़ी और नैनीताल रोड का उपयोग करते हुए बरेली आ सकेंगे।
लखनऊ से दिल्ली जाने वाले बड़े वाहन फरीदपुर इनवर्टेस तिराहा और बड़ा बाईपास रूट का सहारा ले सकेंगे।
बदायूं और लखनऊ से बरेली आने वाली रोडवेज बसें इनवर्टेस होते हुए सैटलाइट बस स्टैंड तक आ सकेंगे।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग कार्यालय सभी नागरिकों से अपील की है कि वह निर्धारित यातायात प्लान का उपयोग करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
जब तक मुख्यमंत्री बरेली में रहेंगे उपरोक्त रूट डायवर्जन का प्लान लागू रहेगा।