श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल (बरेली) में ग्रेजुएशन डे मनाया गया
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
आज दिनांक 25 3.2025 दिन मंगलवार को श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में प्री प्राइमरी की शिक्षा पूर्ण करने वाले कक्षा UKG के नन्हे मुन्ने बच्चों को प्रमाण पत्र
देकर प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य**श्री बसंथी जी, एग्जीक्यूटिव एजीएम विक्रम रेड्डी, एजीएम बक्शी कृष्ण,
जोनल आई आई कपिल सक्सेना एवं समस्त शिक्षक गण व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । सभी लोगों ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।