जिन्होने गुजिया खिलाई थी उन्होंने सिममाई खाई
रामपुर। अपने हॉकी कोच के घर पहुंच कर महिला हॉकी खिलाड़ी एकत्र होकर हॉकी प्रशिक्षक फरहत अली खान के घर बाजार्डी टोला पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी सेवई खाई अपने
गुरु से ईदी ली उनके गुरु ने दुआएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष मारिया फरहत हसनत फातिमा रोशनी राजपूत आंचल राजपूत माही सिमरन निविता मल्ली आदि उपस्थित रहे।