गुलफशा वनी पूजा ने प्यार में तोड़ दी मजहब की दीवार मंदिर में लिए सुमित के साथ सात फेरे।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली जनपद लखीमपुर खीरी की रहने वाली गुलफसा ने अपने प्यार की खातिर अपना धर्म बदल लिया उसने सनातन धर्म अपनाने के लिए अपना नाम बदलकर पूजा रख लिया। इसके बाद बरेली आकर एक मंदिर में अपने प्रेमी सुमित गिरी के साथ सात फेरे ले लिए।
उसका प्रेमी सुमित गिरी पीलीभीत जिले के तहसील बीसलपुर का निवासी है गुल फसाने बताया कि वह दिल्ली में एक कंपनी में कार्य करती थी उसी कंपनी में सुमित भी कार्यरत था एक साल पहले दोनों की मुलाकात हुई फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ
उसे बातचीत के सिलसिले में दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई उसको पता ही नहीं चला। बात यहां तक बढ़ गई की दोनों शादी करने पर मजबूर हो गए। दोनों की शादी को लेकर मजहब की दीवार आड़े आ गई गुलफशा के मुताबिक उसके घर वाले सुमित से रिश्ते को लेकर खिलाफ थे।
गुलफशा की मां सौतेली है जो उसके साथ बुरा व्यवहार एवं मारपीट भी करती थी उसके टार्चर से परेशान होकर गोल फसाने अपना घर छोड़ने का फैसला कर लिया। 25 फरवरी 2025 को उसने अपना घर छोड़कर अपने प्रेमी सुमित गिरी के पास पहुंच गई गुलफशा और सुमित रविवार को बरेली की एक मंदिर पहुंचे और
वहां पर उन्होंने सात फेरे लेकर पवित्र बंधन में बन गए। मंदिर में सुमित ने उसको वरमाला पहनकर मंगलसूत्र पहनाया और सिंदूर भी लगाया गुलफशा का कहना है कि वह एक मलिक लड़की है और उसने अपनी मर्जी के साथ सुमित गिरी से शादी की है इसमें किसी भी प्रकार की कोई जबरदस्ती नहीं की गई।
गुलफशा का कहना है कि अगर मेरे या मेरे पति के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो इसके लिए हमारे घर वाले की जिम्मेदार होंगे। गुलफशा और सुमित दोनों ही इंटरमीडिएट पास हैं।
गुलफशा बनी पूजा भगवान शिव की बहुत तन मन धन से पूजा करती है और भगवान शिव को ही अपना आधार मानती है। उसके प्रेमी सुमित ने उसके साथ जीवन भर साथ देने का वचन दिया है।