वजीरगंज थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद
बगरैन : फौजी की वर्दी पहने युवक को दबंगों ने सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे और लाठी-डंडे
दिनदहाड़े हुई घटना से लॉ एंड ऑर्डर पर उठ रहे सवाल
फौजी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वजीरगंज थाना क्षेत्र की बगरेन पुलिस चौकी के पास का बताया जा रहा वायरल वीडियो
सरकारी शराव के ठेके बगरैन पर दो लोग एक फौजी की ड्रेस मे व्यक्ति को मार रहे है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
योगी सरकार मे दिन दहाडे दवंगई ,
थाना वजीरगंज क्षेत्र की घटना