उझानी स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट में कंप्यूटर सहायक सहित तीन पर रिपोर्ट दर्ज
बदायूं 27 अप्रैल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 25 अप्रैल को स्वास्थ्य कर्मी नरेश पाल सिंह की पिटाई करने में कोतवाली पुलिस ने कंप्यूटर सहायक सहित तीन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
बताते चलें कि कल दर्जनों कर्मचारियों ने चिकित्साधीक्षक डॉ राजकुमार गंगवार को कार्रवाई कराने को एक ज्ञापन सौंपा था। कहा था कि इस तरह बाहरी व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट करने से भय का माहौल है।अ बताते हैं कि जिस वक्त मारपीट हो रही थी
उस वक्त चिकित्साधीक्षक भी बीच बचाव कर रहे थे। मगर उन्होंने कम्प्यूटर सहायक पर कोई विभागीय एक्शन नहीं लिया। तब नरेश पाल ने कोतवाली पुलिस को आरोपी कम्प्यूटर सहायक रंचित,
उसके पिता कल्लू व लोकेश के खिलाफ मारपीट कर जानलेवा हमला करने की तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच सबइंस्पेक्टर प्रताप सिंह को सोंप दी है।