अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा शहर के व्यापारियों के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन
रामपुर । आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइऩ परिसर में जनपद के व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ व समस्त व्यापारियों के साथ मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया
जिसमें प्रभारी निरीक्षक, यातायात बिजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे । गोष्ठी में व्यापारियों से उनकी समस्याओं के संबंध में वार्ता की गयी व विचार जाने गये । व्यापारियों को अतिक्रमण न करने हेतु हिदायत की गयी
अतिक्रमण करने से सार्वजनिक मार्ग बाधित होता है जिससे शहर में जाम की स्थिति बन जाती है तथा आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । परवाह (Care) डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान
व यातायात नियमों के पालन हेतु भी व्यापारियों को जागरूक किया गया तथा बताया गया कि दो पहिया वाहनों पर हेलमेट व चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करे जिससे आप सुरक्षित रहेगे तथा अपने परिवार व रिश्तेदारों को भी इस संबंध में जागरूक करें ।