ग्रीन ग्लोबल आर्मी ने आईएस अरुण कुमार सागर को कलम देकर किया सम्मानित
मिलक ग्रीन ग्लोबल आर्मी के पदाधिकारी द्वारा आईएस बने अरुण कुमार को कलम देकर सम्मानित कर उनके माता-पिता को भी फूल माला पहनकर सम्मानित किया । ग्रीन ग्लोबल आर्मी चीफ राकेश कुमार गंगवार ने कहा यह अवसर हमारे लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है।
हम सब यहाँ एक ऐसे सपूत का सम्मान करने एकत्रित हुए हैं, जिसने न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे रामपुर जिले का, और पूरे भारतवर्ष का नाम रोशन किया है। अरुण कुमार ने संघर्ष करके एक मिसाइल कायम की है । मैं बात कर रहा हूँ अरुण कुमार की, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ निश्चय से IAS बनकर सफलता की एक नई मिसाल कायम की है। उनका यह गौरवमयी सफर हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है।
ग्रीन ग्लोबल आर्मी एकता मिशन के चीफ, एडवोकेट राकेश कुमार गंगवार द्वारा अपने शुभचिंतकों के साथ उनके निवास पर जाकर, अरुण कुमार को कलम और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया, और साथ ही उनके माता-पिता का भी सम्मान कर, उनके संघर्ष और संस्कारों को सलाम किया। हम सभी जानते हैं
कि माता-पिता की तपस्या और आशीर्वाद ही किसी भी बच्चे के सफलता की बुनियाद होती है। अरुण के माता-पिता का त्याग और मार्गदर्शन इस महान उपलब्धि के पीछे की सबसे मजबूत शक्ति है। आज हम उन महान माता-पिता को भी नमन करते हैं।
अरुण कुमार जी ने यह साबित कर दिया है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो, मेहनत ईमानदार हो और आत्मविश्वास अडिग हो, तो कोई भी मंजिल असंभव नहीं है। उनका यह प्रयास आज रामपुर के हजारों युवाओं को प्रेरित करेगा, उन्हें आगे बढ़ने का हौसला देगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओवेश पटेल , सत्यवीर सागर संगठन मंत्री , मनोज पटेल, जिला अध्यक्ष दीपक ,