श्री राम कथा का शुभारंभ की खुशी में भक्तों माताओं बहनों ने कलश यात्रा निकाली गई
गुरुदेव अंधे हैं और प्रभु श्री राम कथा अमृत वर्षा मुखारविंद से कहेंगे
संभल । आज नगर बहजोई में प्रभु श्री राम कथा संत तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के मुखारविंद से अमृत वर्षा का शुभारंभ स्थान हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज में आज से साप्ताहिक प्रभु श्री राम की राम कथा गुरुदेव के मुखारविंद से आज से शुरू हुई है समय दिन में 4:00 बजे से 7:00 बजे तक सभी माता बहनों भक्तगणों से अनुरोध है की प्रभु श्री राम की राम कथा बड़े सुंदर सुनाई जाएगी सभी भक्तगणों ने हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज में बहुत बड़ी व्यवस्था जनता के लिए बैठने के लिए मनाई गई है जिसमें सभी भक्त लोग पहुंचकर अमृत वर्षा का आनंद लें
राजेश शंकर राजू नगर पालिका परिषद बहजोई विकास मील सभी भक्तगण माताएं बहनें उपस्थित रहीं