श्री श्याम नर्सिग होम का बगरैन मे हुआ उदघाटन मरीजो के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगे डाक्टर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

श्री श्याम नर्सिग होम का बगरैन मे हुआ उदघाटन मरीजो के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगे डाक्टर

Monday, May 5, 2025 | May 05, 2025 Last Updated 2025-05-05T08:14:02Z
    Share
श्री श्याम नर्सिग होम का बगरैन मे हुआ उदघाटन मरीजो के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगे डाक्टर  
बगरैन - कस्वा बगरैन मे आवला विसौली रोड गौरी शंकर इंटर कालेज के सामने श्री श्याम नर्सिग होम का उदघाटन मुख्य अतिथि मनौना धाम ट्रस्टी मानवेन्द्र चौहान मंडल अध्यक्ष भाजपा बगरैन रितेश चौहान रिपोटिंग पुलिस बगरैन प्रभारी राजीव कुमार चौहान ने फीता काटकर उद्घाटन किया ,
 श्री श्याम नर्सिग होम मे मरीजो के इलाज लिए 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी , डा रूची गंगवार वी.ए.एम.एस डा बी.सरन सविता डा मो हफिज तथा अमित कुमार राजपूत फार्मेस्टि तथा मैनेजर राजकमल चौहान श्री श्याम नर्सिग होम मे उपलब्ध रहेंगे वही मरीजो की सुविधा के लिए 24 घंटे एम्बूलेंस उपलब्ध रहेगी । 

अतिथिगणो को मैनेजर राजकमल चौहान ने माला पहनाकर स्वागत किया । श्री श्याम नर्सिग होम के उदघाटन के मौके पर मनौना धाम ट्रस्टी मानवेन्द्र चौहान मंडल अध्यक्ष भाजपा बगरैन रितेश चौहान उपनिरीक्षक राजीव कुमार चौहान मैनेजर राजकमल चौहान डा रुची गंगवार, 

डॉक्टर मो.हाफिज, डॉक्टर पूनम ओमपाल सिह दददा ठा वेदपाल सिंह राजेन्द्र सिंह चौहान धीरेश सिंह मुकेश भदौरिया विपिन गुप्ता राजेन्द्र कनौजिया जितेन्द्र गुप्ता प्रदीप शर्मा गजेन्द्र सिंह अमित सिंह सुमित कुमार दीपक वास्णेय आकाश सिंह जयपाल सिह यादव मोहित सिह मैजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close