बदायूं 17 मई भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल स्तर के पदाधिकारी ने विकास खंड उझानी गांव सिरसौली में गरीब
किसान सूबेदार पुत्र स्वर्गीय श्री रूपराम से 19 अप्रैल को जंगली सूअर मृतक को लेकर वन विभाग द्वारा 50000 हज़ार की ठगी को लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक बड़ी शिकायत भेजी 29 अप्रैल से लगातार शिकायती पत्र देने के बाद भी गांव में किसी भीबडे अधिकारी ने जांच नहीं
की बल्कि 25000 की रसीद काट कर कार्रवाई पूरी की है मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा भारतीय किसानयूनियन कुछ नेताओं से संतुष्टि पत्र लिख वालिया यह कपट पूर्ण है वन विभाग में खामियां नहीं तो किसी समझौते के आधार पर पत्र लिखा गया गांव में जाकर जांच क्यों नहीं की गई उन्होंने कहा इस तरह किसानों की लूट बर्दाश्त से बाहर है उन्होंने कहा जिले के बड़े अफसर आश्वासन दिया है शीघ्र जांच हो जाएगी गांव में खुली जांच होनी चाहिए मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा बरेली मंडल के प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के गांव का मामला है ना किसान को बुलाया गया ना गांव में जांच हुई जिससे पैसे लिए गए ना उसके व्यानहुए ना ग्रामीणों से पूछताछ हुई ना घटनास्थल पर जांच हुई आखिर कार्यालय में बैठकर किस तरह जांच हो गई
आज मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने बदायूं सदर रेंजर साहब से मोबाइल से बात की तो उन्होंने कहा हमारे ऊपर आरोप लगाने से कुछ नहीं होता हमने पोस्टपार्टम कराया है और जुर्माना भी वसूल किया है जब 50000 हजार रूपी वसूलने की बात आई तो बौखला गए कहा हम भी आप लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे भारतीय किसान यूनियन ने माननीय मुख्यमंत्री वन विभाग के वन मंत्री से लेकर कई पत्र आज प्रेषित करके भेज दिए मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने बताया है सोमवार को जिला अधिकारी के संज्ञान में पूरा
प्रकरण लाया जाएगा तथा गांव में खुली बैठक कराकर इस मामले को उठाया जाएगा उन्होंने कहा है प्रशासन 27 तारीख से पहले किसानको न्याय दिलाए 27 मई के लिए वन विभाग के आगे बैठकर भारी संख्या में ग्रामीण वन विभाग का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे इससे पूर्व में भी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भारी संख्या में ग्रामीण देने पहुंचे और धरना प्रदर्शन भी किया गया मजिस्ट्रेट जांच को लिख दिया गया है परंतु अभी तक गांव में टीम नहीं पहुंची है