जनपद बरेली में गरज और चमक के साथ हो रही झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली से राजीव कुमार गुप्ता
बरेली में आज सोमवार सुबह लगभग 4:00 बजे से गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। जिस जिले का मौसम बहुत ही सुहाना हो गया है लोगों को गर्मी से निजात मिली।
जनपद बरेली में पिछले एक सप्ताह से मंडरा रहे बादलों ने रविवार को झमाझम बारिश की जिससे गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली। आज सोमवार की सुबह 4:00 से फिर से बारिश की शुरुआत हुई लगभग 3 घंटे तक गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश हुई
इससे सुबह का मौसम बहुत ही सुहाना हो गया मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक आंधी और बारिश का अरेंज अलर्ट जारी किया है। आंधी चलने पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार की देर रात तेज हवा के साथ पहाड़ों पर मंडरा रहे बादलों का प्रवेश शहर में शुरू हुआ जिससे रविवार की सुबह में करीब कई घंटे तक तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई उसके बाद दोपहर में जाकर लगभग 3:00 बजे सूर्य भगवान ने दर्शन दिए।
रविवार की सुबह की हल्की पूजा विधि के बाद भी दिन में धूप में गर्मी का एहसास कराया जिससे बरेली जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ दोपहर 3:00 बजे के बाद फिर से बदल जाने लगे
शाम 4:00 बजे तेज हवा के साथ लगभग 1 घंटे तक तेज बारिश हुई।
बारिश से बचने के लिए मुसाफिर सुरक्षित स्थान तलाशते दिखे तमाम लोग दुकानों और पेड़ समेत फ्लाईओवर के नीचे खड़े हुए थे मौसम में नमी बढ़ने से हवा ठंड का एहसास भी करती रही।
जिला अस्पताल के बी सिंह डॉक्टर राहुल वाजपेई का कहना है कि बीते दिनों तेज धूप और अब बारिश होने से तापमान निस्तार नहीं हो रहा है तापमान के उतार-चढ़ाव से रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होने की संभावना होती है
बच्चे और बुजुर्गों को हवा में ठंड होने तक फुल आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए। बारिश से भीग जाने के उपरांत जल्द से जल्द कपड़े बदलने और पौष्टिक एवं ताजा आहार सेवन करने का सुझाव भी दिया गया है।