पति पत्नी की लाश को ठिकाने लगाने की सोच रहा था तभी भाई अनिल की सूचना पर पहुंची क्षेत्राधिकार तिलहर।।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पति पत्नी की लाश को ठिकाने लगाने की सोच रहा था तभी भाई अनिल की सूचना पर पहुंची क्षेत्राधिकार तिलहर।।

Sunday, May 18, 2025 | May 18, 2025 Last Updated 2025-05-18T14:47:45Z
    Share
।।पति ने लाल सूटकेस में भरी पत्नी की लाश।।

पति पत्नी की लाश को ठिकाने लगाने की सोच रहा था तभी भाई अनिल की सूचना पर पहुंची क्षेत्राधिकार तिलहर।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ 
जनपद शाहजहांपुर के तहसील तिलहर में एक विवाहिता की संघदिग परिस्थितियों में मौत हो गई। तहसील तिलहर के थाना मोहल्ला पक्का कटरा निवासी अशोक कुमार की 35 वर्षीय पत्नी सविता कई घरों में कामकाज करती थी। उसका बेटा अमन ब्लड कैंसर से पीड़ित है पुलिस के मुताबिक बेटे की बीमारी और पति के दरबार से सविता बहुत ज्यादा परेशान थी। 

उसके पति अशोक के अनुसार शनिवार की रात बाय मोहल्ले में आई हुई एक बारात को देखने गया हुआ था इसी बीच उसकी पत्नी सरिता ने दरवाजे के चौखट मैं दुपट्टे के फंदे से लटक कर जान दे दी बारात से लौट कर आने के बाद अशोक ने जब सविता को फंदे से लटका हुआ देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई 

और वह बुरी तरीके से घबरा गया उसने तुरंत अपनी पत्नी सविता को फंदे से नीचे उतारा। पत्नी की मौत से घबरा अशोक ने बरेली में रह रहे अपने भाई अनिल को फोन कर घटना की जानकारी दी और उनसे सलाह मांगी काफी देर तक जब कोई फोन नहीं आया तो वह लड़की वजह से अशोक ने अपनी पत्नी के शव को सूटकेस में पैक कर दिया।

 अनिल पत्नी के सबको ठिकाना लगाने की सोच रहा था इसी बीच उसके भाई अनिल ने पुलिस को फोन कर दिया भाई अनिल की सूचना पर क्षेत्राधिकार तहर ज्योति यादव थाना प्रभारी निरीक्षा राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अशोक को सूटकेस के साथ पकड़
 लिया। अशोक ने पुलिस को पूछताछ में पूरी बात बताई इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार के अनुसार महिला बुलंदशहर के खुर्जा की रहने वाली थी उसके मायके वालों को सूचना दे दी गई है 

आरोपी पुलिस की हिरासत में है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर आने के बाद उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार सविता की बड़ी बेटी संध्या 14 साल की है छोटा बच्चा मां 8 और रोहित 3 साल का है घर में काफी रुपए लग चुकी थी वह अन्य घर में जाकर कामकाज करती थी

 उससे जो भी बचा पाती थी उसी को अपने बेटे के इलाज में लगा देती थी। पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ किसी न किसी बात को लेकर मारपीट करता था वह एक निजी बैंक के लिए मसूरी का कार्य करता है उसकी आदतों से उसकी पत्नी सविता परेशान रहती थी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close