नेशनल 24 लाइव न्यूज़
दिनांक 19 मई 2025
बदायूं चल रहे आपसी विवाद में पिता व छोटे भाई ने बड़े भाई को सरिया चाकू से घायल किया जिसमें सर में अधिक चोट आने से गंभीर रूप घायल हो गया
अमित गुप्ता अपनी मोबाइल की दुकान रिलायंस पेट्रोल पंप मंडी समिति बदायूं
में अपनी दुकान पर नौकर के साथ दुकान चला रहे थे तक शाम लगभग 8:00 बजे उनके पिता संजय गुप्ता व संजय गुप्ता का छोटा पुत्र घायल का छोटा भाई राहुल ने किसी बात को लेकर गाली गलौज होने लगी दोनों लोगों में मारपीट होने लगी तथा अमित के सर में सरिया लगने के अमित गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए
पश्चात मंडी समिति पुलिस चौकी को सूचना दी गई जिनके लिए थाना सिविल लाइन लाया गया तथा सिविल लाइन से मेडिकल परीक्षण हेतु जिला अस्पताल में एडमिट कर दिया गया जिनका इलाज चल रहा है तथा दोनों मंजिलों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया संजय गुप्ता ब राहुल गुप्ता को