स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा।।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा।।

Sunday, May 18, 2025 | May 18, 2025 Last Updated 2025-05-19T03:04:36Z
    Share
।।स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा।।

पुलिस ने छापा मार कर किया 6 लड़कियों को गिरफ्तार।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ बरेली 
थाना इज्जत नगर पुलिस के द्वारा अनैतिक देह व्यापार करने वाले गिरोह का किया गया भंडाफोड़ ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के द्वारा वेश्यावृत्ति में शामिल लोगों पर कार्रवाई एवं वेश्यावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाए जा रहा है अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18 मार्च 2025 दिन रविवार को क्षेत्राधिकार नगर तृतीया के नेतृत्व में थाना इज्जत नगर पुलिस टीम का गठन किया गया। 

पुलिस टीम के द्वारा आज रविवार को दोपहर लगभग 12:00 कर्मचारी नगर चौराहे के पास थाना इज्जत नगर में स्थित गैलेक्सी स्पा सेंटर से वेश्यावृत्ति करने वाली 6 महिला एवं 2 पुरुष को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर महिला अभियुक्त ने बताया कि हम लोग सभी अलग-अलग शहर से हैं अपने-अपने परिवारों से अलग रहती हैं तथा रुपए कमाने के लालच में करने के लिए देह व्यापार का धंधा करती है। गैलेक्सी स्पा का संचालन नीरज बा उसकी पत्नी सोनाली के द्वारा किया जा रहा था रवीना ही यहां पर हम लोगों को बुला लेती है 

तथा ग्राहकों को बुलाकर उनसे रुपए लेकर धंधा करवाती है हम अपने ऐश्वर्या आरंभ अपने शौक पूरे करने के लिए ऐसा कर रहे हैं जिन ग्राहकों के पास नगद पैसे नहीं होते हैं हम उनसे कर कोड से फोनपे पर पैसे डलवा लेते हैं। हजार रुपए से लेकर ₹2000 के बीच में जहां भी सौदा तय हो जाता है

 हम ग्राहकों की पसंद के हिसाब से वेश्यावृत्ति करती हैं। आज भी हम लोग किन पुरुषों को बुलाकर रुपए कमाने के लिए इन पुरुषों की पसंद के हिसाब से बड़ी-बड़ी से कमरे में जाकर पैसे प्रति कर रहे थे। हमारे जमा तलाशी रमें जो हम सब महिलाओं से रू 13500 मिले हैं। यह हमने आज रविवार को वेश्यावृत्ति करके कमाए हैं। हम लोग अपने-अपने मोबाइल फोन से भी फोन करके ग्राहकों को बुला लेते हैं।

गिरफ्तार की गई महिलाएं एवं पुरुष 
सचिन कुमार पुत्र रोहिताश दास निवासी भोजीपुरा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली। 
किशन कुमार चरण निवासी ग्राम नगरिया इलाका सिंघाई थाना भोजीपुरा बरेली। 
रवीना पत्नी नहीं निवासी महोलिया थाना जरमुनिया जिला दुमका झारखंड हाल निवासी मोहल्ला करुला गली नंबर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद। 
आयशा पुत्री तालिब निवासी नदीम पूरा थाना घंटाघर जिला सहारनपुर। 

ज्योति पुत्री स्वर्गीय सुरेश गिरी निवासी मोहल्ला संजय नगर थाना बारादरी जिला बरेली। 
आफरीन पुत्री स्वर्गीय सीन निवासी शास्त्री पार्क नई दिल्ली। 
फविया प्रवीन पुत्री मोहम्मद सदीक निवासी मोहल्ला पीर का बाजार करुला थाना कटघर जनपुर मुरादाबाद।

रानी उत्तरी स्वर्गीय शकील अहमद निवासी वार्ड नंबर 10 कस्बाबाद थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद हाल निवासी मोहल्ला कोहिनूर किराया पंडित नागला बायपास जनपद मुरादाबाद। 

पुलिस टीम के द्वारा इन सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 443/ 2025 धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 दर्ज की गई।।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक पंकज श्रीवास्तव क्षेत्राधिकार नगर तृतीय। प्रभारी निरीक्षक थाना इज्जत नगर विजेंद्र सिंह, उपलक्ष्मी सतीश कुमार उपनिरीक्षक विनोद कुमार उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राणा, हेड कांस्टेबल 425 सर्वेश कुमार, हेड कांस्टेबल चंद्रहास 

,हेड कांस्टेबल राजकमल, हेड कांस्टेबल पप्पू राम, तेजराम ,धर्मवीर ,मनोज कुमार, रोहतास कुमार, राहुल कुमार ,मेक श्याम अमित कुमार ,प्रमोद कुमार दयानंद विपुल कुमार, श्वेता शर्मा ,बृजेश शर्मा ,महिला कांस्टेबल रशमी थाना इज्जत नगर जनपद बरेली मौजूद रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close