विवाहिता ने पति सहित सास ससुर देवर नंद पर मारपीट कर घर से निकलने का लगाया आरोप

Notification

×

All labels

All Category

All labels

विवाहिता ने पति सहित सास ससुर देवर नंद पर मारपीट कर घर से निकलने का लगाया आरोप

Sunday, May 18, 2025 | May 18, 2025 Last Updated 2025-05-19T05:57:58Z
    Share
विवाहिता ने पति सहित सास ससुर देवर नंद पर मारपीट कर घर से निकलने का लगाया आरोप।
सहसवान मुख्यमंत्री पोर्टल पर मूलचंद निवासी ग्राम बिछोरा थाना उसेत जनपद बदायूं ने अवगत कराया की सहसवान में उसकी बहन की 3 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से शादी संपन्न हुई थी आरोप है कि उसकी बहन राधा की शादी सहसवान के मोहल्ला जहांगीराबाद थाना सहसवान के दीपक पुत्र राजू के

 साथ हुई थी जिसमें अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था जिसमें पीतल के बर्तन 30000, डबल बेड 17 000, बक्सा बड़ा जिसमें घरेलू सामान लगभग 20000, एक सोने की अंगूठी लगभग एक लाख रुपए, 

अलमारी 15 000, कलर 8000, साड़ी सूट कपड़े धोने की मशीन मिक्सी आदि सामान लगभग ₹25000 एवं नकद 51000 रुपए दिया था शादी के बाद कुछ दिनों में ही दीपक एवं दीपक के चारों भाई 

एवं माता-पिता आए दिन राधा को मारपीट गाली गलौज करने लगे और मायके से एक मोटरसाइकिल लाने के लिए जोर देने लगे इस तरह लगभग 11 महीने बीत गए इसी बीच राधा की तबीयत खराब हो गई आरोप है कि दीपक ने उसकी बहन राधा का इलाज भी नहीं कराया तब मजबूर होकर प्रार्थी अपने परिवार के साथ सहसवान मोहल्ला 

जहांगीराबाद आया और अपनी बहन राधा को अपने गांव ले गया और बहन का इलाज एक नर्सिंग होम में कराया जिसमें₹50000 का खर्चा आया लगभग मेरी बहन 2 वर्षों से

 मेरे घर पर ही रह रही है मेरी बहन का पति दीपक बुलाने के लिए आज तक नहीं आया है मजबूर होकर प्रार्थना पत्र दे रहा हूं महोदय से निवेदन है उक्त मुलजिमो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करवाने का कष्ट करें।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close