बस्ता प्रतियोगिता में परी शर्मा रही अव्वल
शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में बस्ता प्रतियोगिता हुई संपन्न।
विद्या भारती विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइन्स बदायूँ में आज बस्ता प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कक्षा अरुण (NC) से लेकर कक्षा पंचम तक के भैया बहिनों ने भाग लिया। बाहर से बुलाए गए निर्णायक बन्धुओं ने भैया बहिनों के बस्ता का गहन निरीक्षण कर प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया।
प्रतियोगिता के प्रथम चक्र में कक्षाचार्यो द्वारा अपनी कक्षा/वर्ग के प्रत्येक शिशु का बस्ता का गहन निरीक्षण कर श्रेष्ठ 10 बस्तों का चयन किया गया। प्रतियोगिता के द्वितीय चक्र में प्रत्येक कक्षा से चयनित भैया बहिनों को बाहर से आए निर्णायक मंडल के समक्ष भेजा गया। निर्णायक मंडल ने सभी श्रेष्ठ चयनित भैया बहिनों के बस्तों का विभिन्न बिंदुओं के आधार पर गहन निरीक्षण कर अंक प्रदान किये और प्रत्येक कक्षा/वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान निकाले।
बस्ता प्रतियोगिता में कक्षा पंचम के तीनों वर्ग (क,ख,ग) में कृमश परी शर्मा, संस्कृति, अभय प्रथम स्थान पर, आराध्या तोमर, आयुष कुमार व रितिक वर्मा तृतीय स्थान पर तथा वैष्णवी प्रजापति, आयुषी व अक्षिता यादव तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा चतुर्थ के तीनों वर्गों में क्रमशः आर्या पाराशर, दिव्यांशी गौतम, अभिनव मिश्रा प्रथम स्थान पर,
आराध्या रावल, अनुष्का राजपूत, दृष्टि थापा द्वितीय स्थान पर, तथा साराध्या रावल, अनिका व राधा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। वही कक्षा तृतीय के तीनों वर्गों में क्रमशः वेदांत साहू, राधिका सिंह, प्रियांशु प्रथम स्थान पर , दक्ष शंखधार, लक्ष्य शंखधार, भरत द्वितीय स्थान पर, तथा दिव्यांशी, राज,व अंश तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा द्वितीय के दोनों वर्गों में क्रमशः अव्यान वत्स, राभ्या शर्मा प्रथम स्थान पर, अभय कुमार, सक्षम पाठक द्वितीय स्थान पर, काव्या यादव, रुद्र प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा प्रथम के दोनों वर्गों में अर्नव श्रीवास्तव व गौतम प्रथम स्थान पर, दीपशिखा, अनन्या शर्मा द्वितीय स्थान पर, विनायक दुबे, सिम्मी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा प्रभात (UKG) के दोनों वर्गों में क्रमशः आस्तिक मिश्रा,
काव्या प्रथम स्थान पर, आयुष सिंह, कोमल द्वितीय स्थान पर, राघव ठाकुर, हर्षित तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा उदय (LKG) के दोनों वर्गों में आर्या नकुल वत्स, अधिष्टा मिश्रा प्रथम स्थान पर, अनवी कश्यप, नव्या शाक्य द्वितीय स्थान पर, हृदयांशी, अयांशी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कक्षा अरुण (NC) में ऋषभ साहू प्रथम स्थान पर, राधिका द्वितीय स्थान पर तथा नीर कश्यप तृतीय स्थान पर रहे।
अपनी अपनी कक्षा वर्ग में स्थान प्राप्त भैया बहिनों को कार्यवाहक प्रधानाचार्य लालाराम वर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं और भविष्य में सभी प्रतियोगिताओं में और अच्छा करने की प्रेरणा दी। निर्णायक मंडल के रूप में शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वेदरत्न जी, कार्यालय प्रमुख दिनेश शर्मा जी, बाहर से आए निर्णायक मंडल में अश्वनी जी, गिरीश चंद्र पाराशर, अशोक सिंह, आशीष कुमार, कुलदीप शर्मा, रवि श्रीवास्तव, शिव शंकर गुप्ता, जयवीर सिंह, हर्ष प्रताप सिंह एवं नकुल शर्मा जी की भूमिका रही।
इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विद्यालय के आचार्य श्री भोलेनाथ पाठक, सुबोध मिश्रा, राकेश मिश्रा, रूपेंद्र सिंह, अविलेश, नरेशपाल सिंह, जयप्रकाश, राजकुमार गोला, देवेन्द्र सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, पूनम, प्रियंका, ज्योत्सना सिंह, कंचन गुप्ता, अंचल पाठक, आयुषी, रिया राजपूत, सुमन शर्मा आदि का योगदान रहा।