कस्बा बगरैन में धड़ल्ले से दौड़ रहे ई रिक्शा हर रोज लगता है मैन चौराहे पर कई कई घंटे जाम

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कस्बा बगरैन में धड़ल्ले से दौड़ रहे ई रिक्शा हर रोज लगता है मैन चौराहे पर कई कई घंटे जाम

Monday, May 19, 2025 | May 19, 2025 Last Updated 2025-05-19T09:08:13Z
    Share
कस्बा बगरैन में धड़ल्ले से दौड़ रहे ई रिक्शा हर रोज लगता है मैन चौराहे पर कई कई घंटे जाम
कस्बा बगरैन के मैन चौराहे के सभी रास्ते एवं सामुदायिक शौचालय अतिक्रमण की चढा भेंट,रोज लगता है जाम, एंबुलेंस भी फंस जातीं हैं जाम में राहगीर रहते हैं परेशान

बगरैन :: कस्बा बगरैन में दिन प्रतिदिन ई- रिक्शा चालकों की प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है। जिसमें नाबालिक बच्चे भी ई रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं।

 कस्बा में ई-रिक्शों की भरमार से कस्बा के मैन चौराहे से सैदपुर रोड, बिसौली रोड, आंवला रोड,करेंगी रोड सहित कस्बा के मैन चौराहे पर ई-रिक्शों से जाम की स्थिति काफी उत्पन्न हो रही है। ई-रिक्शा चालक रोड पर जहां चाहते हैं

 वहां पर ई- रिक्शा खड़ा कर देते हैं। इससे जाम लग जाता है नाबालिक बच्चे भी ई-रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं। चौराहे पर बैठी पुलिस आराम से बैठी देखी जा सकती है। 

जिससे हर समय बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। पुलिस की भी इस ओर नहीं है कोई नजर, जिम्मेदार हैं बेखबर ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close