वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ब्लैक आउट के संबंध में गोष्ठी कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
आज दिनांक 7.5.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अनुराग आर्य के द्वारा माक ड्रिल के संबंध में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों ,पुलिस अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों की गूगल मीट के माध्यम से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गूगल मीट में जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुसार आज दिनांक 7.5.2025 को सायं 8:00 बजे से 9:00 बजे तक ब्लैक आउट के संबंध में दूसरा निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया
कि अभिलेख आज के दौरान किसी भी प्रकार की रोशनी न करने और चेतावनी के रूप में सायरन बजाने पर सड़क पर चलने वाले वाहनों की हिट लाइट बंद कर उन्हें सड़क के किनारे व्यवस्थित रूप से खड़ा करवाए जाने के संबंध में
समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में पर्याप्त सतर्कता बरते जाने और तद्विषयक कार्यवाही सार्थक रूप से सम्पादित किए जाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी के क्रम में हाईवे के स्थान को विशेष रूप से सतर्कता बढ़ते जाने के संबंध में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित करते हुए हाईवे पेट्रोलियम को और भी मजबूत करने हेतु आज शाम 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक हाईवे सुरक्षा प्लान क्रियान्वित किए जाने हेतु बताया गया।
एयरटेल समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों, होटल ,मॉल शॉपिंग ,कंपलेक्स सप्लाई चैन, जैसे तेल डिपो ,मंडी समिति आदि, स्कूल कॉलेज ,यूनिवर्सिटी, बस स्टैंड रेलवे स्टेशन, न्यायालय परिसर आदि की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय थाना प्रभारी एवं पर्याप्त फोर्स के साथ पर्याप्त सतर्कता बरतते हुए संदिग्धों की चेकिंग, तलाशी की कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिया की तलाशी चेकिंग के दौरान अपना व्यवहार शालीनता एवं मर्यादित रखा जाए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्राप्त महत्वपूर्ण सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई करते हुए असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखी जाए। जिससे की शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधित कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। स्थानीय अभी सूचना इकाई को भी इस दौरान सतर्क रहते हुए
अभी सूचनाओं को तुरंत संकलन की जाने हेतु निर्देश दिया गया ।जिला नियंत्रण कक्ष, नगर नियंत्रण कक्ष और डायल 112 को भी हाई अलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देश दिया गया। इसके अलावा रिजर्व पुलिस लाइन
एवं पुलिस ऑफिस के एंट्री गेट पर पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस वल ड्यूटी लगाने हेतु और आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पर्याप्त विवरण रजिस्टर में दर्ज करने हेतु भी संबंध को निर्देश दिया गया।