।।कबाड़ की दुकान में ड्रम काटने के दौरान हुआ जोरदार धमाका।।
हुई एक मजदूर की मौत
कई किलोमीटर तक दी धमाके की आवाज सुनाई।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़
जनपद रामपुर में एक कबाड़ी की दुकान में धमाका होने से एक मजदूर की मौत हो गई पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धमाका किस वजह से हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जनपद रामपुर के गंज क्षेत्र के चौकी रजजड मोहल्ले में एक कबाड़ की दुकान में साबिर के द्वारा ड्रम तोड़ते वक्त आज अचानक बहुत जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान एक मजदूर की घायल हो गया। इससे दुकान पर अफरा तफरी मच गई। दुकान पर काफी मजदूर कार्य कर रहे थे। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग चौंक पर अपने घरों से बाहर निकल आए इसके बाद कबाड़ी की दुकान पर बहुत ज्यादा भीड़ लग गई इस हादसे में साबिर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने गंभीर रूप से घायल साबिर को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने साबिर के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने भी घटना स्तर पर पहुंचकर निरीक्षण किया उसके साथ ही उक्त घटना को लेकर जांच के कड़े आदेश दिए हैं ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धमाके की वजह पता की जा रही है जांच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।