शनिवार की रात नकटिया नदी पुल के नीचे मिला एक शव

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शनिवार की रात नकटिया नदी पुल के नीचे मिला एक शव

Sunday, May 4, 2025 | May 04, 2025 Last Updated 2025-05-05T05:44:28Z
    Share
शनिवार की रात नकटिया नदी पुल के नीचे मिला एक शव
शव की पहचान पुलिसकर्मी संजय के नाम से हुई जो वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात था।

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
जनपद बरेली के नकटिया नदी के पुल के नीचे शनिवार की रात एक पुलिसकर्मी का शव प्राप्त हुआ। जो कि वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है, पुल के नीचे शब मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेस्ट टीम ने जांच के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि संजय शनिवार की रात लगभग 9:00 बजे शोंच को गए एक किशोर ने नकटिया नदी के पुल के नीचे एक सिपाही को पड़े हुए देखा। उसके बाद उसने नदिया पुलिस चौकी पर उसकी सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी सिनाकर संजय पुत्र पन्नालाल उम्र 40 वर्ष के रूप में की।

 संजय मूल रूप से चंदू नगला थाना रजपुरा चंबल का निवासी है और नकटिया स्थित वृंदावन कॉलोनी में रहता था उसके पिता पाक से रिटायर हैं और उसके परिवार में उसकी पत्नी एवं उसके दो बच्चे भी हैं। 

जांच के दौरान पता चला कि संजय इस समय पुलिस लाइन में तैनात था और शराब पीने का बहुत ही आदी था। फॉरेंसिक किंग को भी बुलाकर जांच कराई गई लेकिन उसके शरीर पर कोई भी चोट का निशान प्राप्त नहीं हुआ पुलिस के द्वारा शब का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उसके बाद ही मौत की सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close