सहसवान प्रमोद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर लगाए पत्नी ने घर से निकलने के आरोप।
सहजवान (बदायूं) सहसवान में प्रमोद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सहाय बिन्द की पत्नी मोनिका ने बताया कि प्रमोद स्कूल के गेस्ट हाउस में काफी लंबे समय से रह रही थी उसके बाद मोनिका ने बताया मेरे पति रामसहाय बिन्द ने मुझे धक्के मार कर गंदी गंदी गालियां दी मोनिका ने प्रार्थना देते यह सब जानकारी दी है
और बताया है कि मेरे साथ राम सहाय बिन्द ने अभद्र भाषा करते हैं और गंदी-गंदी गालियां भी देते हैं रोजाना घर से निकलने की धमकी देते हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस भी मेडिकल के लिए
नजर अंदाज कर रही है पीड़िता का कहना है कि प्रमोद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सहाय बिन्द शादी के बाद ही लगातार शोषण कर रहे हैं
जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार कोतवाली पुलिस एवं 112 नंबर पर दी है बरहाल पीड़ित महिला न्याय के लिए लगातार अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही है।