अज्ञात बहन से मोटरसाइकिल में टक्कर लगने के बाद तीन लोगों की हुई मृत्यु

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अज्ञात बहन से मोटरसाइकिल में टक्कर लगने के बाद तीन लोगों की हुई मृत्यु

Sunday, May 18, 2025 | May 18, 2025 Last Updated 2025-05-18T13:56:28Z
    Share
अज्ञात बहन से मोटरसाइकिल में टक्कर लगने के बाद तीन लोगों की हुई मृत्यु
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ 

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें शाहजहांपुर के कस्बा खुटार में एक बाइक पर बारात से लौट रहे चार लोगों को एक अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई ।जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान लखीमपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया और एक घायल युवक का राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में इलाज चल रहा है।

जनपद लखीमपुर के थाना मोहम्मदी के गांव बिलाड़ा के रहने वाले महेश सक्सेना की रिश्तेदारी खुटार के ग्राम राठ निवासी राज्यपाल के यहां है शनिवार को राजपाल के रिश्तेदार लालाराम के पुत्र अमित की शादी में उक्त चारों लोग गए हुए थे।

बारात बांदा के ग्राम किशनपुर पगड़ी गई थी बारात में महेश सक्सेना का पुत्र आकाश उम्र 20 वर्ष अपने ही परिवार के अंकित, शिवम और राजीव के साथ बाइक से सवार होकर बारात में शामिल होने किशनपुर पंडरी गए हुए थे।

बारात चढ़ने के बाद खाना खाने के उपरांत रात लगभग 1:00 बजे वापस घर आते समय खुद कर बंजारा रोड पर ग्राम चौकड़ी के पास एक अज्ञात बहन की टक्कर बाइक में लगने से चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी प्रकार आसपास गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर

 मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार भिजवाए। जहां डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया अंकित शिवम और राजीव की हालत गंभीर होने पर उन्हें राजकीयमेडिकल रेफर कर दिया गया। 

इस दौरान सूचना पाकर आकाश के घर वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पहुंचे। पर जनों ने शिवम और राजीव को इलाज के लिए लखीमपुर के निजी अस्पताल ले गए। 

जहां पर शिवम उम्र 22 वर्ष राजीव उम्र 18 वर्ष ने लखीमपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया चारों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे जबकि घायल अंकित का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

थाना खुटार पुलिस ने आकाश का सब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार के अनुसार लखीमपुर में इलाज कराने वालों की अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। उक्त मामले में प्रार्थना पत्र मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की जाएगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close