ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में हुआ समर कैंप का आयोजन
रामपुर/मिलक । आज दिनांक 23 मई 2025 दिन शुक्रवार से मिलक नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर समर कैंप का विधिवत उद्घाटन किया गया
जिसकी शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान आनंद पाल सिंह जी व योग पतंजलि की तहसील प्रभारी श्रीमती कमलेश कुर्मी जी ने संयुक्त रूप से मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान आनंदपाल सिंह जी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सभी छात्रों का समर कैंप दिनांक 23 मई 2025 से 4 जून 2025 तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन योग की बेला समय प्रातः 7:30 से 8:30 तक रहेगी इसके पश्चात प्रमुख विषय हाई स्कूल के अंग्रेजी,
गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, सामाजिक विज्ञान, संगीत शिक्षा, कला तथा इंटर के अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, इंग्लिश स्पीकिंग आदि की कक्षाएं चलेंगी जिसमें सभी छात्र-छात्राएं प्रतिदिन उपस्थित होकर अधिक से अधिक पढ़ाई
का लाभ उठाएं इस उद्घाटन सत्र में विद्यालय की आचार्य श्रीमती ममता सक्सेना जी ने योग पतंजलि की तहसील प्रभारी श्रीमती कमलेश कुर्मी जी को पटका पहनकर सम्मानित
किया। आज विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अधिक संख्या में रहकर समर कैंप का लाभ उठाया। इस अवसर पर शिशु व विद्या मंदिर का स्टाफ उपस्थित रहा।