शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम।
विद्या भारती विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइन्स बदायूँ में सत्र 2025 -25 के लिए नवगठित संगठन 'शिशु भारती' के पदाधिकारियों को पद, गोपनीयता एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। शिशु भारती के प्रमुख पदाधिकारीयों के साथ-साथ अनेक विभाग प्रमुख एवं उनके सहायकों को भी शपथ ग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती की वंदना की गई। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार जी ने शपथ ग्रहण कराने आए मंचासीन अधिकारियों का परिचय कराया।
सर्वप्रथम शिशु भारती की नवचयनित अध्यक्षा - अंशिका पाल (कक्षा पंचम ग), मंत्री - अवनी तोमर, (कक्षा पंचम क),
सेनापति - सुशांत (कक्षा पंचम क) वं उनके सहायकों को सेवानिवृत्त कानूनगो श्री थान सिंह यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं जूनियर हाई स्कूल से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमिता शर्मा ने समस्त विभाग प्रमुखों एवं उनके सहायकों को पद, गोपनीयता एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
श्रीमती अमिता शर्मा ने समस्त पदाधिकारी एवं विभाग प्रमुखों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि इन छोटे भैया बहिनों द्वारा शिशु भारती के माध्यम से विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने से उनमें पढ़ाई के साथ-साथ सफल नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होगा।
सेवानिवृत्ति कानूनगो श्री थान सिंह यादव ने सभी भैया बहिनों को भविष्य में एक सफल विद्यार्थी एवं एक कुशल नागरिक बनने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शिशु भारती के प्रमुख आचार्य श्री कौशल किशोर पाठक ने किया इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्री भोलेनाथ पाठक, रूपेंद्र सिंह,
लालाराम वर्मा, सुबोध मिश्रा, राकेश मिश्रा, निरंजन सिंह, अविलेश, नरेश पाल सिंह, जयप्रकाश, मुकेश कुमार तिवारी, राजकुमार गोला, देवेन्द्र सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, पूनम, प्रियंका, ज्योत्सना सिंह, कंचन गुप्ता, अंचल पाठक, आयुषी, रिया राजपूत, सुमन शर्मा आदि उपस्थित रहे।