बैन से बाईक सवार दम्पति को कुचलने का किया प्रयास,आँखों में मिर्चें डाल करी मारपीट।
आरोपी हुए फरार।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
थाना फतेहगंज पूर्वी ।
भिटारा ग्राम निवासी चंदा देवी अपने पति के साथ खाते से रुपए निकालने के लिए फतेहगंज पूर्वी आयी थी।पैसे निकाल कर बह लोग अपने गांव वापस जा रहे थे, तभी बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ओमनी बैन में मौजूद कुछ लोगों ने उसकी बाइक में टक्कर मार कर उन्हें कुचलने का प्रयास किया।जब दंपति ओमनी वैन के पास पहुंचे तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर दी,वहीं पास में खड़े एक चाट के ठेले वाले के ठेले से लेकर आंखों में मिर्ची झोंक दी।इसके बाद दबंगों ने डंडे निकाल कर दम्पति को लाठी डंडों से मारा। इसी दौरान दंपति द्वारा खाते से निकाले गए तीन हजार रूपए व चंदा देवी का मंगलसूत्र भी कही खो गया। आंखों में लाल मिर्च पाउडर इस तरीके से डाला गया था की चंदा देवी अपनी आंखों को धोने के बावजूद भी 1 घंटे तक नहीं खोल सकी।
कस्बे में दिनदहाड़े हुई महिला के साथ बस अड्डे के पास ऐसी घटना की निंदा हर व्यक्ति के द्वारा की जा रही थी। चंदा देवी ने थाने में तहरीर देकर धनपाल,राकेश धर्मेंद्र व 2 अज्ञात निवासी ग्राम अत्तुनगला थाना फतेहगंज पूर्वी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ओमनी बैन को कब्जे में ले कर सीज कर दिया है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।उपद्रवियों की तलाश की जा रही है।