सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में धूमधाम से मनाई गई गुरु रविंद्र नाथ टैगोर जयंती

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में धूमधाम से मनाई गई गुरु रविंद्र नाथ टैगोर जयंती

Wednesday, May 7, 2025 | May 07, 2025 Last Updated 2025-05-07T15:06:14Z
    Share
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में धूमधाम से मनाई गई गुरु रविंद्र नाथ टैगोर जयंती
रामपुर। जैसा कि आपको बता दें आज दिनांक 7 मई 2025 दिन बुधवार को जनपद के नगर मिलक में प्रतिष्ठित सरस्वती विद्यालय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में बंदना सत्र में गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान आनंदपाल पाल सिंह जी, दिनाधिकारी श्रीमान आशीष अग्रवाल जी,

 कार्यक्रम के संयोजक श्रीमान कौशल उपाध्याय जी, कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती ममता सक्सेना जी के साथ-साथ विद्यालय के अन्य आचार्य एवं छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती ममता सक्सेना जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रविंद्र नाथ टैगोर जी का जन्म 7 मई सन 1861ई0 को कोलकाता के जोड़ाशाका ठाकुरबाड़ी में हुआ था। उनके पिता देवेंद्र नाथ टैगोर व माता शारदा देवी थी। वह अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान थे। उनकी आरंभिक शिक्षा प्रतिष्ठित सेंट जेवियर स्कूल में हुई। उन्होंने कहा कि टैगोर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। 

इन्होंने बंगाली साहित्य और संगीत को नया रूप दिया और भारतीय पुनर्जागरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साहित्य, संगीत, कला, शिक्षा और सामाजिक सुधार में उनका योगदान अग्रणी रहा।

इसी अवसर पर पहलगाम में जो 27 निर्दोष भारतीय यात्रियों की पाकिस्तान के आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिनका बदला लेने के लिए भारत सरकार ने 7 मई 2025 को मॉक ड्रिल का अभ्यास किया। इस संबंध में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अभ्यास कराया गया तथा आचार्य श्रीमान चंद्रकेश जी ने मॉक ड्रिल अभ्यास की जानकारी दी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय की समस्त छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि हमें गुरु रविंद्र नाथ टैगोर जी के जीवन परिचय से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमान संगीता आचार्य शुभम सक्सेना जी ने किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close