ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से हुआ मासिक बैठक का आयोजन
रामपुर । आज दिनांक 20 मई 2025 दिन मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महासचिव श्री वीरेंद्र कुमार सक्सेना जी के आवास पर संगठन की ओर से जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला
महासचिव श्री वीरेंद्र कुमार सक्सेना जी ने अवगत कराया कि आगामी दिनांक 27 मई 2025 दिन मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्मृति शेष बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि है जिसको लेकर 27 तारीख को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
जिसमें तय किया गया कि 27 मई को श्री बाबू बालेश्वर लाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। बैठक में 30 मई को होने वाले पत्रकारिता दिवस के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए
एवं इसके उपरांत पत्रकारों की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए चर्चा की जाएगी एवं बैठक के उपरांत सभी पत्रकारों को सरकारी कर्मचारी की भांति निशुल्क चिकित्सा किए जाने हेतु चिकित्सा कार्ड जारी किए जाने संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय रामपुर को दिया जाएगा
जिससे सभी पत्रकारों को निशुल्क चिकित्सा मुहैया हो सके। कार्यक्रम का संचालन श्री संजीव गुप्ता द्वारा किया गया बैठक में वीरेंद्र कुमार सक्सेना, लाखन सिंह राजपूत, इकबाल खान, सुधीर कुमार शर्मा, मुरारी लाल पांडे,
शोभित सक्सैना, मिलक तहसील अध्यक्ष कृपाल सिंह, इकरार अहमद, धीरेंद्र गंगवार, अमित कुमार जोशी, विनोद कुमार एवं अंकित कुमार जोशी आदि पत्रकार मौजूद रहे।