देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री व महावीर प्रसाद क्षेत्रीय उपप्रधान बने l

Notification

×

All labels

All Category

All labels

देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री व महावीर प्रसाद क्षेत्रीय उपप्रधान बने l

Wednesday, May 21, 2025 | May 21, 2025 Last Updated 2025-05-22T04:19:31Z
    Share
देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री व महावीर प्रसाद क्षेत्रीय उपप्रधान बने l
अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में दिनांक 28 अप्रैल को संपन्न वार्ष्णेय महासभा के राष्ट्रीय स्तर के चुनावों में देवेंद्र वार्ष्णेय राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री व महावीर प्रसाद को क्षेत्रीय उपप्रधान चुना गया इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय सभा संभल के प्रधान जगत आर्य ,उपप्रबंधक सुमित श्याम ,

कोषाध्यक्ष पुनीत सर्राफ द्वारा संयुक्तरूप से देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट को अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के संयुक्त मंत्री व महावीर प्रसाद को क्षेत्रीय उपप्रधान चुने जाने पर उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

 देवेंद्र वार्ष्णेय व महावीर प्रसाद को फूलमालाएं पहनाकर तथा शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया नगर पालिका संभल के पूर्व अधिकारी दयानंद वार्ष्णेय ने इस अवसर पर पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया 

इस अवसर पर निर्दोष बजाज,कृष्ण कुमार गुप्ता,राकेश वार्ष्णेय,हरीश गांधी,सुरेश अटल,परमानंद वार्ष्णेय, मूलचंद भट्टे वाले,प्रियरत्न आर्य, त्रिभुवन सर्राफ,नितिन प्रकाश, गौरव वार्ष्णेय,सोनू गुप्ता एडवोकेट,

पारस वार्ष्णेय एडवोकेट,अनुज आर्य, लवकुमार आर्य,विष्णु आर्य,मनीष सर्राफ, नवरत्न सर्राफ,शिवकुमार,कौशल मेडिकल,प्रवीण वार्ष्णेय मेडिकल,

शिखा प्रकाश,सोनल आर्य,अंजू वार्ष्णेय,पूजा वार्ष्णेय,कल्पना वार्ष्णेय,शिल्पी,पूनम,आदि ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close