थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बाइक चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तगण मय बाइक के गिरफ्तार”
दिनाँक 26.06.25 को थाना अलापुर ग्राम म्याऊँ के सरकारी स्कूल के मैदान से बाइक चोरी की घटना के सम्बन्ध में वादी सुरजीत पुत्र टीकम सिंह निवासी ग्राम अहमद नगर रूखाडा थाना उसावा जनपद बदायूँ की तहरीर पर मु0अ0सं0 224/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम
अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज व थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह थाना अलापुर बदायूँ के पर्यवेक्षण एवं उ0नि0 देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना अलापुर द्वारा दिनांक 05.05.2025 को अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0
देवेन्द्र सिंह द्वारा अपने नेतृत्व मे टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। पुलिस टीम थाना अलापुर द्वारा अभियुक्तगण 1. परवेज उर्फ टीकू पुत्र अब्दुल वहीद 2. अख्लाक पुत्र इकरार उददीन नि0गण ग्राम भन्दरा थाना उसहैत जिला बदायूँ मय हीरो
स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल नं0 UP24AU5116 के गिरफ्तार किया गया तथा जामा तलाशी ली गई तो अभियुक्त परवेज उपरोक्त से एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त परवेज उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.परवेज उर्फ टीकू पुत्र अब्दुल वहीद नि0 ग्राम भन्दरा थाना उसहैत जिला बदायूँ उम्र 35 वर्ष
2. अख्लाक पुत्र इकरार उददीन नि ग्राम भन्दरा थाना उसहैत जिला बदायूँ उम्र 22 वर्ष
बरामगदगी विवरण –
1. हीरो स्पलेडर प्लस मोटरसाईकिल न0 UP24AU5116
2. अभि0 परवेज उपरोक्त से एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर
आपराधिक इतिहास
1. अभि0 परवेज उर्फ टींकू उपरोक्त
मु0अ0सं0 224/25 धारा 303(2) BNS
मु0अ0सं0 226/25 धारा 3/25(1-B)a आयुध अधि0
मु0अ0सं0 153/2023 धारा 8/15 NDPS ACT
2. अभि0 अख्लाक उपरोक्त
मु0अ0सं0 224/25 धारा 303(2) BNS
पूछताछ विवरण
अभि0गण से पूछताछ की गयी तो बताया कि जो हीरो स्पलेडर प्लस मोटरसाईकिल न0 UP24AU5116 हमारे पास से मिली है वो बाइक हमने म्याऊँ बाजार के पास सरकारी स्कूल के मैदान से चुराई थी
तथा अभि0गण से बरामद तमन्चे व कारतूसो के बारे मे पूछा गया तो अभि0 परवेज उर्फ टीकू उपरोक्त ने बताया कि जो तमंचा व कारतूस मुझसे बरामद हुए है वह मैने राह चलते किसी से ले लिये थे,
जिसका मै नाम पता नही जानता हूँ। जिसे मै अपनी सुरक्षा के लिए रखता हूँ। हम दोनों हीरो स्पलेडर प्लस मोटरसाईकिल न0 UP24AU5116 को कही बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह
2.हे0का0 97 देवेन्द्र सिंह
3.हे0का0 790 जितेन्द्र सिंह
4.का0 1140 सत्यवीर सिंह