14 अगस्त तक करें मत्स्य विभाग की योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

14 अगस्त तक करें मत्स्य विभाग की योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन

Thursday, July 24, 2025 | July 24, 2025 Last Updated 2025-07-24T14:28:45Z
    Share
14 अगस्त तक करें मत्स्य विभाग की योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन
बदायूँ : 24 जुलाई। मत्स्य पालक विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राज्य सेक्टर की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in आगामी 14 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की योजना, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष के अन्तर्गत मछली विक्रय हेतु मोपेड विद आइस बाक्स परियोजना तथा अन्तर्राज्यीय भ्रमण,दक्षता विकास, प्रदर्शनी और सेमिनारों के लिए मत्स्य पालकों,

 मछुआरों का प्रशिक्षण व भ्रमण कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ लेने हेतु योजनावार आवेदन पृथक-पृथक करने होंगे।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, 

आवेदन करने के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इन योजनाओं में यदि भविष्य में कोई संशोधन होता है तो संशोधित प्राविधान लागू होंगे।

 योजना में पूर्व के वर्षो में निरस्त व प्रतीक्षारत आवेदन वाले आवेदक पुनः आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन द्वितीय तल कमरा संख्या-325 में स्थित मत्स्य पालक विकास अभिकरण के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close