प्रस्तावित रिंग रोड का मुआवजा 500 करोड रुपए अगस्त में दिया जाएगा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्रस्तावित रिंग रोड का मुआवजा 500 करोड रुपए अगस्त में दिया जाएगा

Wednesday, July 16, 2025 | July 16, 2025 Last Updated 2025-07-16T07:11:13Z
    Share
।।प्रस्तावित रिंग रोड का मुआवजा 500 करोड रुपए अगस्त में दिया जाएगा।।
जनपद बरेली में ग्राम धतिया के पास से इनवर्टीस विश्वविद्यालय तक रिंग रोड बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए भूमिका अधिग्रहण किया गया है जिसका मुआवजा लगभग 500 करोड रुपए जुलाई व अगस्त में बांटा जाएगा। रिंग रोड का निर्माण सितंबर के महीने में शुरू हो सकता है। 

रिंग रोड का निर्माण 15 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। रिंग रोड के लिए जो भूमि अधिग्रहित की गई है उसके एवरेज में किसानों को लगभग 800 करोड रुपए का मुआवजा बांटा जाना प्रस्तावित है।

 जिसमें अब तक ढाई सौ करोड़ रुपये बाटें जा चुके हैं। अब अगस्त में 550 करोड रुपए और बाटें जाने की तैयारी है। इस बीच कार्यकारी संस्थान जमीन को कब्जे में लेकर निर्माण के लिए मिट्टी की जांच आदि कवायद शुरू कर दी है।

शहर के विकास को रफ्तार देने के साथ-साथ जाम के झंझट से मुक्ति देने के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। नेशनल हाईवे 530 भी पर ग्राम दतिया के पास से इनवर्टीस विश्वविद्यालय तक रिंग रोड बनाया जाना प्रस्तावित है , काम पूरा होने के बाद अन्य शहरों से आने वाले वाहनों को शहर के अंदर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिंग रोड बनाने के लिए जमीनों का अनुबंध किसानों से मई माह में हो चुका है। अनुबंध होने के बाद कंपनी को 6 महीने के अंदर जमीन देने की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की है। इसमें अगर देर होती है

 तो निर्माण शुरू करने में भी विलंब होगा। इसको लेकर एन एच एआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी से बातचीत करके मुआवजा विवरण करने में तेजी लाने की उम्मीद जताई है। सौरभ चौरसिया का कहना है कि 20 जुलाई से 15 सितंबर के बीच लगभग 550 करोड रुपए का मुआवजा और वितरण किया जाना है। ऐसा होने पर 80% से ज्यादा जमीन कार्य संस्था को प्राप्त हो सकेगी और कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

 समय से कार्य शुरू होने पर सितंबर 2027 तक रिंग रोड का निर्माण पूर्ण हो सकेगा। 

NHAI के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया रिंग रोड के लिए 180 हेक्टर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है जिसमें 50 हेक्टेयर जमीन का हो चुका है। जो जमीन का अधिग्रहण हो चुका है उसको कंपनी को दिया जा रहा है जिस काम शुरू किया जा सके। लगभग 30 किलोमीटर लंबे 4 लाइन सड़क को सिक्स लाइन व पुल एवं अंडर पास बनाया जाना है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close