।।समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज।
जनपद बरेली में समाजवादी पार्टी के नेता रोहित राजपूत ने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा पर हमला कराने और पिटवाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जनपद बरेली में सपा की अंदरूनी राजनीति खुलकर सामने आ रही है। कैंट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पुरोहित राजपूत ने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा पर मारपीट करवाने की रिपोर्ट दर्ज कर दी है। समर्थ मिश्रा के ऊपर अपने दबंग साथियों के द्वारा उनके ऊपर हमला करने और पिटवाने का आरोप लगाया गया है।
जिला उपाध्यक्ष और उनके भाई छात्र नेता अविनाश मिश्रा पर इस वर्ष में कई रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। काली वाली निवासी रोहित राजपूत ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 14 जुलाई को कुछ दबंग टाइप के लोग मोहल्ले में आए और उनका घर से बुलवाया घर से बाहर निकलते ही 8-10 हमलावरों ने लात घूसों से पीटा।
रोहित को जमीन पर गिरा गिरा कर पीटा गया, हमलावरों ने पूरे मोहल्ले में जमकर उत्पाद मचाया , एक बदमाश अपने हाथ में रिवाल्वर दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिन बदमाशों ने उसके ऊपर हमला किया वह समर्थ मिश्रा के साथ देखे गए हैं सभी लोग बाइक से आए थे।
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उनके द्वारा रविवार को कालीबाड़ी क्षेत्र में एक धर्मशाला के अंदर पीडीए की जन पंचायत का आयोजन भी किया गया था। समर्थ मिश्रा के ऊपर पहले भी रंगदारी मांगने और जमीन कब जाने जैसे गंभीर आरोप लगा चुके हैं
उनके ऊपर लगभग दर्जन भर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। बारादरी पुरुष के द्वारा जांच की जा रही है अगर रोहित राजपूत के ऊपर हमले में समर्थ मिश्रा की भूमिका साबित हुई तो पुलिस गैंगस्टर लगाने जैसी कार्रवाई भी कर सकती है। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपियों की पहचान व तलाश की जा रही है।