रामलीला समिति बाबा बनखंडी नाथ कमेटी 6000 कांवड़ियों का रविवार को करेगी भव्य स्वागत
होगी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
सावन के पवित्र महीने में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बृहस्पतिवार को बरेली के जोगी नवादा स्थित बाबा बनखंडी नाथ मंदिर से लगभग 6000 कांवड़ियों का समूह जल लेने हेतु कछला घाट गया था। जिनका स्वागत जोगी नवादा क्षेत्र के हिंदू एवं मुस्लिम भाइयों ने जोरदार तरीके से किया था।
सभी कांवड़िए सोमवार को वनखंडी नाथ मंदिर में भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे।भोले के भक्तों का गंगाजल लेकर आने पर बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में 20 जुलाई दिन रविवार की शाम को श्री रामलीला समिति बाबा वनखंडी नाथ
मंदिर के द्वारा सभी भक्तों का जोरदार स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजीवृ शर्मा ,दद्दा ,के द्वारा की गई। संजीव शर्मा ने बताया कि सभी भोले के भक्ति रविवार की रात्रि को मंदिर के प्रांगण में विश्राम करेंगे और सोमवार को सभी भक्तजनों के द्वारा
भगवान भोलेनाथ श्रृंगार कर जल अभिषेक किया जाएगा। इससे पूर्व मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू पप्पू, समिति के संरक्षक धर्मेंद्र राठौर रिंकू, मेला कमेटी के अध्यक्ष संजीव शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, संजू राठौड़ ,शोभाराम,
अमर सिंह राठौड़, प्रमोद राठौड़, वैभव भारद्वाज एवं कमेटी के सभी पदाधिकारी सहित जोगी नवादा क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासी भोले के भक्तों का स्वागत करेंगे। रात्रि विश्राम के दौरान सभी भक्तों के भोजन की व्यवस्था समिति के द्वारा की जाएगी।*जय बाबा बनखंडी नाथ*