पुलिस ने 7 लोगों का शांति भंग में किया चालान
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सी.ओमिलक जनपद रामपुर के कुशल नेतृत्व मे कोतवाली मिलक पुलिस द्वारा आज दिनांकक 19.07.2025 को 07 अभियुक्तगणों का चालान मारपीट पर उतारू होने के कारण शान्ति भंग में मा0 न्यायालय एस0डी0एम0 मिलक/शाहबाद रवाना किया गया है। अभियुक्तगण का विवरण निम्न है।
अभियुक्त गण का विवरणः-
1. महेश बाबू पुत्र नन्दराम निवासी ग्राम क्रमचा का मझरा नारायन नगला थाना मिलक जनपद रामपुर
2. अमन पुत्र महेश बाबू निवासी ग्राम क्रमचा का मझरा नारायन नगला थाना मिलक जनपद रामपुर
3. सर्वेश पुत्र महेन्द्र गंगवार निवासी रौरा कला थाना मिलक जनपद रामपुर
4. रंजीत पुत्र नन्हेलाल निवासी कृपया पाण्डेय थाना मिलक रामपुर
5. मनीश पुत्र शिवशंकर निवासी कृपया पाण्डेय थाना मिलक जनपद रामपुर
6. रितिक पुत्र तेजराम निवासी कृपया पाण्डेय थाना मिलक रामपुर
7. लखविन्द सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम जगतपुर थाना मिलक रामपुर