नेशनल हाईवे पर भी यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।।
सावन महीने का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को है और 23 जुलाई को शिवरात्रि है इसके मध्य नजर बरेली में शुक्रवार की रात 8:00 बजे से अगले 6 दिन तक रूट डायवर्जन बना रहेगा। इन दोनों ही दिन बड़ी संख्या में भक्त जल अभिषेक के लिए कावड़ लेकर बरेली पहुंचेंगे। पुलिस प्रशासन के द्वारा इसको लेकर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। डाय वर्जन के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। बरेली होकर गुजरने वाले सभी नेशनल और स्टेट हाईवे पर भी भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। बरेली से कासगंज बरेली से नैनीताल बरेली से मुरादाबाद बरेली से पीलीभीत और बरेली से लखनऊ हाईवे पर भारी वाहनों को शक्ति के साथ डायवर्ट किया जाएगा। कावड़ यात्रा मार्ग पर रोडवेज बसें भी नहीं चल सकेंगी।
दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बस को सेटेलाइट से नारियावल ट्रांसपोर्ट नगर से बड़ा बाईपास होते हुए मिलक रामपुर से निकला जाएगा। लखनऊ की ओर जाने वाली बसों को सेटेलाइट से नरयावल ट्रांसपोर्ट नगर फरीदपुर बाईपास होते हुए निकल जाएगा। बरेली से बदायूं आगरा की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को सेटेलाइट से नरयावल ट्रांसपोर्ट नगर बड़ा बाईपास से मिलक रामपुर शाहाबाद बबराला होते हुए गुजरा जाएगा।
*बरेली से बदायूं की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को सेटेलाइट से रजऊ फरीदपुर होते हुए फतेहगंज पूर्वी से दातागंज होकर निकल जाएगा*।