मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने छांगुर बाबा पर जारी किया फतवा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने छांगुर बाबा पर जारी किया फतवा

Friday, July 18, 2025 | July 18, 2025 Last Updated 2025-07-18T15:24:06Z
    Share
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने छांगुर बाबा पर जारी किया फतवा
ऐसे लोगों का करें बहिष्कार

जनपद बरेली ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेली ने जुबानी फतवा जारी किया है। मौलाना ने कहा है कि वह धर्म परिवर्तन करने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने हमारे देश में जो कुछ भी किया है वह गैर कानूनी तो है ही साथ ही उसने इस्लाम के उसूलों के खिलाफ भी काम किया है। 

उसने इस्लाम की छवि को धूमिल किया है बहुत सारे हमारे मुसलमान भाइयों की छवि धूमिल हुई है। बहुत सारे मुसलमान भाई मुसीबत का शिकार हुए हैं। इसीलिए बाबा इस्लाम की नजर में मुजरिम है मुस्लिम समाज ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि पैगंबर इस्लाम के दौर में मुस्लिम नागरिकों के जान माल एवं इज्जत की सुरक्षा प्रदान करना मुसलमान की एक अहम जिम्मेदारी बन जाती थी। उन्होंने कहा कि धर्म के प्रचार प्रसार की हर शख्स को इजाजत हासिल है 

इस्लाम का प्रचारक अपने धर्म के प्रचार के किसी गैर मुस्लिम के सामने इस्लाम की खूबियां तो बयां कर सकता है लेकिन उसे इस बात की बिल्कुल इजाजत नहीं है कि वह पहले से अपने धर्म पर अमल कर रहे उन गैर मुसलमानों पर जोर एवं जबरदस्ती करके उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करवाये या कोशिश करें।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close