ऐसे लोगों का करें बहिष्कार
जनपद बरेली ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेली ने जुबानी फतवा जारी किया है। मौलाना ने कहा है कि वह धर्म परिवर्तन करने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने हमारे देश में जो कुछ भी किया है वह गैर कानूनी तो है ही साथ ही उसने इस्लाम के उसूलों के खिलाफ भी काम किया है।
उसने इस्लाम की छवि को धूमिल किया है बहुत सारे हमारे मुसलमान भाइयों की छवि धूमिल हुई है। बहुत सारे मुसलमान भाई मुसीबत का शिकार हुए हैं। इसीलिए बाबा इस्लाम की नजर में मुजरिम है मुस्लिम समाज ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि पैगंबर इस्लाम के दौर में मुस्लिम नागरिकों के जान माल एवं इज्जत की सुरक्षा प्रदान करना मुसलमान की एक अहम जिम्मेदारी बन जाती थी। उन्होंने कहा कि धर्म के प्रचार प्रसार की हर शख्स को इजाजत हासिल है
इस्लाम का प्रचारक अपने धर्म के प्रचार के किसी गैर मुस्लिम के सामने इस्लाम की खूबियां तो बयां कर सकता है लेकिन उसे इस बात की बिल्कुल इजाजत नहीं है कि वह पहले से अपने धर्म पर अमल कर रहे उन गैर मुसलमानों पर जोर एवं जबरदस्ती करके उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करवाये या कोशिश करें।