एसडीओ ने उपभोक्ताओं की सुनी समस्याएं

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एसडीओ ने उपभोक्ताओं की सुनी समस्याएं

Tuesday, July 22, 2025 | July 22, 2025 Last Updated 2025-07-23T05:11:14Z
    Share
एसडीओ ने उपभोक्ताओं की सुनी समस्याएं   
मिलक। मंगलवार को विद्युत बिल सुधार मेगा कैंप का आयोजन उप खंड मिलक में किया गया। जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना गया । एसडीओ मोहन कृष्णा ने बताया कि उत्तर प्रदेश

 सरकार द्वारा बिजली बिल सुधार मेगा कैंप का आयोजन 17 , 18 , 19 , 21 , और 22 जुलाई तक किया गया था । जिसमें बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मेगा कैंप में 27 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 22 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया ।

 मेगा कैंप में अमित कुमार बाबू विल बाबू आदेश कुमार बाबू , उषा कुमारी बाबु , तनयप सक्सेना नोडल ऑफीसर , आशीष सिंह बाबू , सरोज कुमार यादव नोडल ऑफीसर , प्रमोद कुमार , सहायक अभियांता मोहमद हसनैन अंसारी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close