कारगिल शहीद दिवस व हरियाली तीज के अवसर पर देश के पूर्व सैनिक ने किया पौधा रोपित
संवाददाता सतेंद्र यादव दवतरा
दवतोरी क्षेत्र के देश के पूर्व सैनिक अरविंद कुमार सिंह उर्फ बब्बू फौजी ने संजीव मिश्रा एडवोकेट अगम मिश्रा विशु मिश्रा परसिया दुर्गपाल सिंह जलालपुर हरियाली तीज एवं करगिल
दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है और कहां हरियाली तीज का अर्थ यही है कि पृथ्वी को हरा भरा करते हुए हमारी महिलाओं के जीवन में हरी
भरी खुशियां भरी रहे अध्यक्ष हमारे प्राण वायु वृक्ष व मानव एक दूसरे के पूरक हैं एक के बिना दूसरे का जीवन संभव नहीं है वृक्षों की देखभाल हमें अपने पुत्रों
एवं बेटियों की तरह करनी चाहिए इस मौके पर मास्टर जगपाल सिंह दीपक सतीश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे