इंटरसिटी ट्रेन मिलक में रुकवाने की मांग
मिलक/ रामपुर भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष वार्ड नंबर 14, बूथ संख्या 353 विनोद प्रकाश सक्सेना ने एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार को डाक के द्वारा भेजा है इसमें लिखा है कि मिलक जिला रामपुर रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन इंटरसिटी जो बरेली से दिल्ली के लिए प्रत्येक दिन अप डाउन करती है मिलक क्षेत्र की जनता की मांग है
कि मिलक में बरेली से दिल्ली, दिल्ली से बरेली, चलने वाली लोकल ट्रेन इंटरसिटी रुकना चाहिए मिलक क्षेत्र की जनता जनार्दन भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी है मिलक क्षेत्र दो-दो विधानसभाओं का नेतृत्व करता है शाहबाद-मिलक, ब बिलासपुर- मिलक, यह एक मिलक क्षेत्र ऐसा है जो भारतीय जनता पार्टी के दो-दो विधायकों को विधानसभा लखनऊ
भेजता है हमारे उत्तर प्रदेश की सरकार डबल इंजन की सरकार है लोकसभा क्षेत्र में भी सांसद मिलक क्षेत्र से ही विजय प्राप्त करते हैं जनता जनार्दन को यह विश्वास है कि हमारी ही सरकार में जनता को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इसी को ध्यान में रखते हुए मिलक रेलवे स्टेशन जिला रामपुर की तहसील है
हर हाल में इंटरसिटी जो बरेली से दिल्ली, दिल्ली से बरेली प्रत्येक दिन अप डाउन करती है यह ट्रेन रुकना चाहिए साथ ही मिलक रेलवे स्टेशन (रिजर्वेशन काउंटर) की आवश्यकता है यह जानकारी आरटीआई के द्वारा प्राप्त सूचना पर यह बतलाई गई है कि प्रत्येक महीने मिलक रेलवे स्टेशन की (आय 11,13,879 रूपए) और साथ ही
वार्षिक आय (एक करोड़ 33 लाख 36 हजार 554) है जिसकी लगभग 1 साल मे 1 लाख 56000 से ज्यादा मिलक क्षेत्र से लोग ट्रेन द्वारा यात्रा करते हैं मिलक रेलवे स्टेशन पर जनता की सुविधा के अनुसार एक (रिजर्वेशन काउंटर) की विशेष आवश्यकता है जिससे जनता जनार्दन को टिकट लेते
समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके अगर जनता की यह समस्या आपके द्वारा पूर्ण कर दी जाती है तो मिलक क्षेत्र की जनता अपने को प्रफुल्लित महसूस करेगी और आने वाले विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में
भाजपा को बढ़ चढ़कर अपना समर्थन देगी ऐसा मुझे विश्वास है इस विषय पर विशेष ध्यान देते हुए इंटरसिटी ट्रेन मिलक रेलवे स्टेशन पर रुकवाने का दिशा निर्देश रेल विभाग को देंगे ऐसा मुझे विश्वास है