बरेली के मदरसे में बिहार के छात्र ने की आत्महत्या

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बरेली के मदरसे में बिहार के छात्र ने की आत्महत्या

Tuesday, July 15, 2025 | July 15, 2025 Last Updated 2025-07-15T14:10:09Z
    Share
।।बरेली के मदरसे में बिहार के छात्र ने की आत्महत्या।।
रिश्ता टूट जाने से था आहत

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली

जनपद बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में मथुरापुर स्थित मदरसा जमीयतुररजा इस्लामिक स्टडी सेंटर में बिहार के छात्र ने अपने गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार लड़के का रिश्ता युवती से टूट जाने से लड़का अवसाद में चला गया। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची सीबी गंज थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है। पुलिस के द्वारा छात्र के परिजनों को उक्त घटना की सूचना दी गई है। छात्र के परिजन एवं मदरसा प्रबंधन के लोग पोस्टमार्टम करने से इनकार कर रहे हैं। उक्त मदरसा आला हजरत परिवार के लोग चलाते हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को सुबह मदरसे के छात्र हॉस्टल से तैयार होकर क्लास में पढ़ाई करने गए हुए थे। लेकिन कमरा संख्या 87 में रहने वाले छात्र 22 वर्षीय मोहम्मद ओवैस निवासी जिला कटिहार बिहार प्रदेश कक्षा में पढ़ने नहीं गया। लगभग 11:00 जब सभी छात्र इंटरवल में अपने कमरे में लड़के तो देखा ओवैस गमचे का फंदा लगाकर कमरे में लटका हुआ है। इस बात की सूचना सभी छात्रों ने मदरसा प्रबंधन को दी। सूचना पाकर मदरसा प्रबंधन के द्वारा थाना प्रभारी को दी गई। थाना सीबीगंज प्रभारी अभिषेक सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। 

थाना प्रभारी के अनुसार छात्र ओवैस का विवाह उसकी रिश्तेदारी में एक लड़की से तय हुआ था। रिश्ता तय हो जाने के बाद हाल में ही लड़की पक्ष ने निकाह करने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर ओवैस काफी परेशान था और आज उसने गमछे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close