महिला सफाई कर्मचारी की गला रेतकर हुई हत्या
कमरे में मिला शव , पति हुआ लापता।
जनपद बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र में एक महिला सफाई कर्मचारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में ले लिया।
जनपद बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के सिद्धार्थनगर मोहल्ले में नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारी दीपा उम्र 35 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आज मंगलवार की सुबह इसकी सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने के उपरांत थाना इज्जत नगर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी उच्च
अधिकारियों को उक्त घटना की सूचना दी गई। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक सिटी मानुष पारीक, क्षेत्राधिकार तृतीय पंकज श्रीवास्तव, मौके पर पहुंचे। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। जांच करने के उपरांत पता चला कि महिला नगर निगम में सफाई कर्मचारी थी, इस दौरान उसका पति राजीव मौके पर नहीं मिला। संदेश जताया जा रहा है कि पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है।
क्षेत्राधिकार तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 11 जुलाई को ही राजीव ने यह मकान किराए पर लिया था। मकान मालिक को भी दोनों पति-पत्नी के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की, जिसमें उनको एक ब्लैट पड़ा हुआ मिला जिस पर खून के निशान भी थे। आशंका जताई गई है कि इसी विलेड से लगभग ढाई इंच तक महिला का गला काटा गया था। पुलिस के द्वारा महिला दीपा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार अभी तक कोई शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।