जिला कृषि अधिकारी जनपद बदायूं द्वारा द्रविंदर कुमार, सम्राट फर्टिलाइजर्स, रोड औरची चौराहा का आज तक निरीक्षण किया गया।*
बदायूं उक्त प्रतिष्ठान में निरीक्षण के दौरान POS machine के अनुसार स्टाक शून्य मिलना एवं मौके पर 4.65 MT स्टॉक होने व प्रतिष्ठान के स्वामी द्वारा स्पष्टीकरण ना उपलब्ध करा पाना तथा मौके पर कृषक द्वारा ओवर रेटिंग के कथ्य का वीडियो बनाने के उपरांत उक्त सामग्री सीज की गई
तथा FIR की प्रक्रिया की जा रही है। उक्त से घबराकर औरछी चौराहे के आसपास के अधिकतर फर्टिलाइजर विक्रेता अपने दुकानों को बंद करके भाग गए उनके विरुद्ध भी कार्रवाई
प्रक्रिया दिन है। कार्रवाई के दौरान कृषि विभाग से संजय कुमार सिंह प्रधान सहायक अंकित कुमार कनिष्क सहायक तथा अनेकपाल मौजूद रहे।