लोक निर्माण विभाग द्वारा दो पुलिया की जगह बनाई एक पुलिया
रामपुर मिलक में लोक निर्माण विभाग द्वारा दो पुलिया की जगह एक पुलिया का निर्माण कराया गया जिससे जनता परेशान है ।
जनता का कहना है लोक निर्माण विभाग द्वारा एक पुलिया बनाई गई है जिससे पानी की मात्रा ज्यादा होने पर निकास नहीं हो पा रहा है जिसके कारण रोड क्षतिग्रस्त हो रहा है ।
पूर्व में दो पुलियां बनी हुई थी जिसमें पानी भरपूर मात्रा में निकलता था जिसके कारण किसानो की फसल बर्बाद होने से बची रहती थी ।
आपको बता दे पूरा मामला धमोरा राठौंडा रोड का है जहां बृजपुर लिंक रोड के नजदीक लगभग एक पुलिया तीन मीटर चौड़ाई व दूसरी पुलिया लगभग 8 मीटर चौड़ाई की थी जिसमें ग्राम पंचायत लखना खेड़ा की तरफ से आ रही
नाल नदी का पानी निकलता था जिससे किसने की फसल बर्बाद होने से बची रहती थी लेकिन अब लोक निर्माण विभाग द्वारा दो पुलियों का निर्माण न करके एक पुलिया का निर्माण कराया गया है जिससे अधिक किसानों की फसल बर्बाद होने की कगार पर खड़ी है
। कुछ किसानों द्वारा पुलियों से संबंधित जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर दूसरी पुलिया का निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है जिससे किसानों की फसल बर्बाद होने से बच सके।
पुलिया से संबंधित लोक निर्माण विभाग के जेई से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यहां पर दो पुलिया थी और एक पुलिया का स्टेटमेंट हमें दिया गया था जिसके मुताबिक एक पुलिया का निर्माण कराया गया है ।